पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्य को पकड़ा







 







इंदौर\पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्य को पकड़ा,आरोपियो के कब्जे से चोरी की १८ मोटरसाईकल तथा उनके कटे हुए चेसीस एवं ईंजन, टंकी, टायर सहित कुल 5 लाख रुपये का मश्रुका जप्त की गई.आरोपी चोरी की गई गाडियो को काटकर अलग-अलग हिस्सो में बेच देते थे।
 


                शहर में  वाहन चोरी की वारदातो को रोकने के लिये एवं इनमे लिप्त आरोपियो की पातारसी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये है । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी सांवेर श्री मानसिंह परमार द्वारा थाना प्रभारी क्षिप्रा  बृजेन्द्र सिंह चौहान को कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये थे ।
  उक्त निर्देश के तारतम्य में  थाना प्रभारी क्षिप्रा बृजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना क्षेत्र में बढती हुई चोरियो को रोकने एवं आरोपियो को पकडने हेतु एक टीम बनाई गई थी । उक्त टीम को चिन्हित जगह-जगह को गुप्त रुप से लगाया गया तथा सघन वाहन चेकींग की गई इसी दोरान दिनांक 17/03/2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुवी थी कि चोरी गई मोटरसायकल क्रमांक MP09QS1962 को एक व्यक्ति लेकर ग्राम डकाच्या JRG ब्रीज के नीचे लेकर खङा हैं ।  मुखबीर की सूचना पर  तस्दीक हेतु रवाना होकर ए.वी रोड़ डकाच्या ब्रिज  के पास पहुचे बाद राहगीर ए.वी रोड़ डकाच्या ब्रिज के पास जी.आर.जी. के सामने  मुखविर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को  देखकर भागने लगा जिसे  हमराही फोर्स व पंचानो की मदद से घेरकर पकडा गया बाद उस व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते अपना नाम *कान्हा चौहान पिता दिनेश चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर* का रहना बताया बाद उक्त व्यक्ति के पास मिली बिना न. की मो.सा. के बारे  में पुछताछ करते कोई सही जानकारी नही देकर संतोषप्रद उत्तर नही दिया तथा घवराने लगा । बाद उस व्यक्ती को थाने लाए काफी हिकमतअमली से पुछताछ करते उस व्यक्ति के द्वारा थाना क्षिप्रा क्षेत्र से उक्त गाडी को चुराया जाना स्वीकार किया जाने पर उक्त पंचान समक्ष उसके कब्जे मे मिली मोटर सायकल  के