कोरोना डर से 1500 कैदी फरार
कोरोना डर से 1500 कैदी फरार🙈



ब्राजील - ब्राजीलिया की चार जेलों से कोरोनावायरस संक्रमण के डर से 1500 कैदी फरार
ब्राजीलिया. कोरोनावायरस से निपटने के लिए लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के खिलाफ साओ पाउलो की 4 ओपन जेलों से 1500 कैदी फरार हो गए हैं।


मीडिया चैनलों ने रिपोर्ट में बताया कि मोंगागुआ, ट्रेंमेम्बे, पोर्टो फेलिज और मिरांडा पोलिस की जेलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने क्वेरेंटाइन प्रक्रिया के तहत कदम उठाए हैं। इनके कारण कैदी डर गए और फरार हो गए।


ब्राजील में 234 मामलों की पुष्टि
ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस के 234 मामलों की पुष्टि हुई है। महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और प्रत्येक दिन इसके नये मामले सामने आ रहे हैं